एशिया कप की शुरुआत से महज 16 दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11 ने राष्ट्रीय टीम की लीड जर्सी स्पॉन्सरशिप से हाथ खींच लिया है। यह फैसला संसद में पारित ‘ऑनलाइन गेमिंग विनियमन एवं प्रोत्साहन विधेयक’ के बाद आया है, जिसके तहत ऑनलाइन फैंटेसी स्पोर्ट्स और सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
बीसीसीआई ने साफ किया है कि वह केंद्र सरकार की नीतियों का पालन करेगा और अब वह जर्सी स्पॉन्सरशिप के नए टेंडर निकालने की तैयारी में है। यदि समय रहते कोई करार नहीं हुआ, तो भारतीय टीम एशिया कप में बिना अग्रणी स्पॉन्सर के उतर सकती है, जो आधुनिक क्रिकेट में असामान्य होगा।
ड्रीम11 ने जुलाई 2023 में 358 करोड़ रुपये के तीन साल के अनुबंध पर करार किया था। हालांकि, यह अचानक हुआ कदम भारतीय जर्सी स्पॉन्सरशिप के उतार-चढ़ाव भरे इतिहास की एक और कड़ी है। 2001 से 2013 तक सहारा को SEBI विवादों का सामना करना पड़ा, 2014 से 2017 तक स्टार इंडिया प्रतियोगिता आयोग की जांच में आई, 2017 में ओप्पो ने वित्तीय दबाव के कारण पीछे हटकर 2020 में करार खत्म किया, वहीं बायजूस पर बीसीसीआई ने बकाया भुगतान के चलते कानूनी कार्रवाई तक की।
भारतीय टीम अपना एशिया कप अभियान 10 सितंबर को मेज़बान यूएई के खिलाफ शुरू करेगी। 14 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान से भिड़ेगी और 19 सितंबर को ओमान से मुकाबला करेगी।











