कुत्तों का आशीर्वाद

0
104

सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस विक्रम नाथ ने कहा है कि आवारा कुत्तों वाले केस से दुनिया उन्हें जानने लगी है। उन्होंने यह केस उन्हें सौंपने के लिए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई का आभार जताया । उन्होंने कहा, अब तक मुझे कानून के क्षेत्र में काम करने के लिए ही जाना जाता था। लेकिन मैं कुत्ते वाले केस को लेकर बेहद आभारी हूं क्योंकि इससे मुझे पूरी दुनिया ने पहचान लिया है। केरल में तिरुवनंतपुरम में इंसानों और जानवरों के बीच आ रही दिक्कतों को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में जस्टिस नाथ शामिल हुए थे जहां बहुत सारे लोगों ने उनसे कुत्तों वाले मामले पर सवाल किए। जस्टिस नाथ ने कहा कि मुझे संदेश आते हैं कि डॉग लवर्स के अलावा डॉग्स भी मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं।
इससे पहले राजधानी दिल्ली में आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर सुप्रीम कोर्ज की जस्टिस जेबी पारदीवाला और आर महादेवन की बेंच ने 11 अगस्त को आदेश दिया था कि दिल्ली में आवारा कुत्तों को पकड़ा जाए और उन्हें शेल्टर होम बनाकर शिफ्ट किया जाए। इसके बाद एनिमल राइट ऐक्टिविस्ट्स और डॉग लवर्स फैसले का विरोध करने लगे। सीजेआई ने यह केस जस्टिस नाथ की अध्यक्षता में तीन जजों की बेंच को सौंप दिया।
जस्टिस विक्रम नाथ नाथ के साथ जस्टिस संदीप मेहता और एनवी अंजारिया की तीन जजों की बेंच ने 22 अगस्त को संशोधित फैसला दिया कि कुत्तों का टीकाकरण और डीवॉर्म करने के बाद उन्हें शेल्टर होम से वापस वहीं छोड़ दिया जाए, जहां से उन्हें लाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here