कुम्भ राशिफल मई 2025

0
90

महीनों की शुरुआत उपलब्धियों से भरपूर रहेगी। सन्तान की उपलब्धि से आप हर्षित रहेंगे। नौकरी में आपको इच्छित पद मिल सकता है। आपके द्वारा लिये गये निर्णय लाभकारी सिद्ध होंगे। वरिष्ठ सदस्यों का मार्गदर्शन मिलने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। युवा अपने प्रेमी को विवाह के लिये निवेदन कर सकते हैं। राहू के राशि प्रवेश के कारण गूढ़ विद्याओं के प्रति आपकी स्वाभाविक रुचि बढ़ेगी। प्रतियोगी परीक्षाओं में शुभ परिणाम मिलने की सम्भावना बन रही है।

किसी रिश्तेदार से दुखद समाचार मिलने से मन दुखी हो सकता है। जीवनसाथी के साथ वैचारिक तनाव न होने दें। चिन्ता की वजह से नींद न आने की समस्या हो सकती है। बीती नकारात्मक बातें वर्तमान पर हावी हो सकती हैं। नजला और एलर्जी को लेकर थोड़ी समस्या होगी। काम से जुड़े मामलों को लेकर अति-आत्मविश्वास से बचें। छोटे भाइयों के साथ मतभेद उभरने की सम्भावना बन रही है। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल न करें।

द्रिक पञ्चाङ्ग के पण्डितजी आपके मंगलमय माह की कामना करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here