प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत द्वारा 2030 राष्ट्रमंडल खेलों (CWG) की मेजबानी के लिए बोली लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस निर्णय के तहत होस्ट कोलैबोरेशन एग्रीमेंट (HCA) पर हस्ताक्षर और विभिन्न मंत्रालयों व एजेंसियों से आवश्यक गारंटी को भी स्वीकृति दी गई। साथ ही, यदि बोली सफल रहती है तो गुजरात सरकार को वित्तीय अनुदान सहायता प्रदान करने की अनुमति दी गई है।
प्रस्तावित आयोजन स्थल अहमदाबाद रखा गया है, जहां स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम—दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान और 2023 आईसीसी विश्व कप फाइनल का स्थल—मुख्य आकर्षण बनेगा। हाल ही में, कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स की डेलीगेशन टीम, जिसका नेतृत्व खेल निदेशक डैरेन हॉल ने किया, अहमदाबाद पहुंची और प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण कर राज्य सरकार से चर्चा की। जल्द ही एक बड़ा दल भी दौरे पर आने वाला है।
कैबिनेट ने इस आयोजन के बहुआयामी लाभों को रेखांकित करते हुए कहा कि CWG की मेजबानी खेलों से परे देश की अर्थव्यवस्था को गति देगी—पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार सृजित होंगे और खेल विज्ञान, इवेंट मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक्स, प्रसारण, आईटी, संचार और जनसंपर्क जैसे क्षेत्रों में अवसर बढ़ेंगे। “राष्ट्रमंडल खेल देश के लाखों युवाओं को प्रेरित करेंगे और भारतीय खेलों एवं समाज पर स्थायी प्रभाव छोड़ेंगे,” प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया।
भारत के अलावा नाइजीरिया और दो अन्य देशों ने भी 2030 संस्करण की मेजबानी में रुचि दिखाई है। अंतिम निर्णय नवंबर में ग्लासगो में होने वाली कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स जनरल असेंबली में लिया जाएगा।
भारत ने इससे पहले वर्ष 2010 में नई दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों की सफल मेजबानी की थी।











