चीनी अरबपति ने खाया 6 मिलियन डॉलर का केला

0
128

29 रुपये में खरीदा केला, नीलामी में 62 लाख डॉलर में बिका था।

अमरीका के न्यूयॉर्क में सोथबी नीलामीघर की नीलामी में दीवार पर चिपका एक केला दुनिया का सबसे महंगा फल बन गया। एक टेप से दीवार पर चिपका ये केला 62 लाख डॉलर यानी लगभग 52.4 करोड़ भारतीय रुपये में नीलाम हुआ। दरअसल यह प्रसिद्ध विजुअल आर्टिस्ट मौरिजियो कैटेलेन की कृति थी जिसे ‘कॉमेडियन’ नाम दिया गया था चीन के क्रिप्टोकरेंसी उद्यमी जस्टिन सन ने छह अन्य बोली लगाने वालों को पीछे छोड़ते हुए यह कलाकृति खरीद ली। इस केले के लिए 20 नवम्बर 2024 को नीलामी आयोजित की गई थी। केला उसी दिन केवल 0.35 डॉलर (29 रुपये) में खरीदा गया था और उसे एक खाली दीवार पर डक्ट टेप से चिपका दिया गया था। नीलामी में कॉमेडियन की शुरुआती बोली 8 लाख डॉलर और फिर बढ़ कर 52 लाख डॉलर पहुंच गई। आखिर में यह 62 लाख डॉलर पर नीलाम हुआ। जस्टिन सन ने इसके बाद हांगकांग के होटल में इस केले को खा लिया और खुश होकर बोला कि यह केला बाकी केलों से बेहतर था। कहते हैं जब ऊपर वाला मेहरबान होता है तो क्या क्या खिलाता है पर जब बिगड़ता है तो —दूसरे मुंह से …….

कैटेलेन ने 2019 में मियामी के आर्ट बेसल में कॉमेडियन को पहली बार लोगों के सामने पेश किया था। तब यह 1.20 और 1.50 लाख डॉलर में बिका था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here