सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने कैब एग्रीगेटर्स ओला और उबर को नोटिस भेज कर महंगे फोन से बुकिंग करने पर लोगों से ज़्यादा किराया वसूलने का कारण पूछा है। लोगों ने शिकायत की थी कि अगर ओला या उबर पर एंड्रॉयड फोन या आईफोन से कैब बुक करते हैं तो वे ज़्यादा किराया बताते हैं। वे मानते हैं कि महंगा फोन रखता है तो मोटा पैसा देगा। उपभोक्ता मामले विभाग के नोटिस में यह हेर फेर लाए जाने के बाद उसने सीसीपीए को इसकी जांच करने के आदेश दिए कि कुछ फोन मॉडल पर ज़्यादा और अन्य पर कम किराया कैसे दिखाया जा रहा है। ओला और उबर को अब अपने किराए तय करने के प्रोसेस और अलग अलग किराया वसूलने का सबब पूछा गया है। सीसीपीए ने कैब एग्रीगेटर्स को नोटिस भेजा है कि बताएं कि दोनों कंपनियां एक ही सर्विस के लिए अलग-अलग किराया क्यों वसूलती हैं जब यात्री एक ही जगह के लिए अलग अलग प्रकार के फोन से बुकिंग करते हैं। इस मामले के एक जानकार ने बताया कि यही तो वास्तविक समाजवाद है कि हर कोई अपनी क्षमतानुसार दे और उन्हें मिले वही जो सबके लिए निर्धारित है।








