पूछिए मय-कशों से लुत्फ़-ए-शराब-ये मज़ा पाक-बाज़ क्या जानें

0
82

-दाग़ देहलवी

बिहार में शरारबंदी पर पक्ष विपक्ष में बहुत सी बातें कही गई हैं। पर शराबियों का मानना है कि जिन्होंने कभी पी ही नहीं उन्हें क्या पता कि ये कितनी कमाल की चीज़ है । अब वहां पीना पिलाना गैर कानूनी होते हुए भी—इसके शौकीन लोगों को सुरा उपलब्ध कराई जा रही है। रिस्की है पर सोम रस तो चाहिए। इन्हीं मुसीबत के मारे लिकर शौकीनों को कुछ भैया लोग तस्करी के ज़रिए माल मुहैया कराते रहते हैं। पकड़े जाने पर जुर्माना और जेल की हवा भी खानी पड़ती है पर इस सत कार्य में पुण्य के साथ पैसा भी है। तलब लगी हो तो सोम रस चाहने वाले कुछ ज्यादा ही रकम खर्च करने को तैयार रहते हैं। अब आला हुक्म के मारे पुलिसवाले शराबियों और शराब तस्करों को पकड़ने के नए नए अभियान चलाती रहती है तो शराब तस्कर और शराबी उन्हें चकमा देकर शराब की डिलीवरी के नित नई जुगत भिड़ाते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी पटना से सटे हाजीपुर में सामने आया जहां शराब तस्करों ने गजब का दिमाग लगाया। पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपोयों ने देसी टेक्नोलॉजी लगाई। हाजीपुर गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव में शराब की अवैध तस्करी कर रहे तीन तस्करों को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो पता चला कि वे अपनी मोटर साइकिल की टंकी में पेट्रोल की जगह शराब भरकर तस्करी कर रहा था। पुलिस ने उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बाइक में खुफिया पेट्रोल टंकी बनवा रखी थी। ऐसा लग रहा था कि बाइक शराब से ही चल रही हो। आरोपियों ने बाइक की टंकी में एक अलग खुफिया टंकी फिट करवा रखी थी जिसमें कोल्ड ड्रिंक की बोतल में पेट्रोल भरकर शराब का अवैध कारोबार चला रहे थे। पुलिस ने मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी से 13 लीटर देसी शराब बरामद की। इसके बाद जाल बिछा कर दो मोटरसाइकिल के साथ 83 लीटर देसी शराब और तीन शराब तस्करों को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस अब बाइक में खुफिया टंकी बनाकर फिट करने वाले मिस्त्री की तलाश कर रही है ताकि उसे लठम पुरस्कार दिया जा सके। पुलिस का कहना है कि मिस्त्री की गिरफ्तारी से कई अहम सुराग लग सकते हैं।

उधर शराबियों में इस बात की बड़ी बेचैनी है कि उनकी खुराक पर एक और विघ्न उत्पन्न हो गया है। वे साहिर लुधियानवी का शेर अर्ज़ कर रहे हैं कि

 बे पिए ही शराब से नफ़रत

ये जहालत नहीं तो फिर क्या है

बिहार में शराब तस्करी के लिए तस्कर गजब का दिमाग लगा रहे हैं। कई तस्कर एंबुलेंस में शराब की तस्करी करते पकड़े गए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here