प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त से 1 सितंबर तक जापान और चीन की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे।

0
134

यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री मोदी 29–30 अगस्त को जापान की राजधानी टोक्यो में 15वें भारत–जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह दौरा उनका जापान का आठवां दौरा होगा और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ उनकी पहली द्विपक्षीय शिखर बैठक होगी। दोनों नेता विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की समीक्षा करेंगे और रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग, व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी व नवाचार तथा जन–से–जन संबंधों जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। क्षेत्रीय और वैश्विक परिदृश्य भी वार्ता का अहम हिस्सा होगा।

दौरे के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन के तियानजिन शहर में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। यह सम्मेलन चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के आमंत्रण पर हो रहा है। शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री की कई देशों के नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकातें होने की भी संभावना है। वर्ष 2017 से भारत एससीओ का पूर्ण सदस्य है और 2022–23 में इसकी अध्यक्षता भी कर चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here