प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से मुलाकात की, अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुँचने वाले पहले भारतीय

0
153

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से भेंट की, जिन्होंने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) तक पहुँचकर इतिहास रचते हुए पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बनने का गौरव प्राप्त किया।

ग्रुप कैप्टन शुक्ला 25 जून से 15 जुलाई, 2025 तक एक्सिओम-4 वाणिज्यिक मिशन का हिस्सा रहे। लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस भेंट के दौरान, प्रधानमंत्री ने उनका आत्मीय स्वागत किया और इस उपलब्धि को भारत की अंतरिक्ष यात्रा का महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया।

इससे पूर्व, देश वापसी पर रविवार तड़के नई दिल्ली में उनका भव्य स्वागत किया गया था। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता तथा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्रुप कैप्टन शुक्ला की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से भारतीय युवाओं में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने की नई प्रेरणा जगेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here