भारत फिर चैम्पियन

0
17

टीम इंडिया ने क्रिकेट में न्यूजीलैंड को हराकर 12 साल बाद चैम्पियंस ट्रॉफी फिर से जीत ली है। भारत ने 25 साल पहले वर्ष 2000 में इसी टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड के हाथों मिली हार का भी बदला ले लिया है। पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही भारतीय टीम को फाइनल में मिली जीत में कप्तान रोहित शर्मा के 76 रन, श्रेयस अय्यर के 48 रन, कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती के दो-दो विकेट का अहम योगदान रहा। फाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी चुन कर सात विकेट पर 251 रन बनाए। 252 रन के टार्गेट के जवाब में भारतीय टीम ने 49 ओवर में ही 6 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया तीसरी बार यह खिताब जीत कर चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे सफल टीम बन गई। रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द फाइनल रहे। उन्होंने अपनी 76 रन की शानदार पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए।

टीम इंडिया को यह चैम्पियशिप जीतने पर 19 करोड़ रुपये से अधिक का पुरस्कार मिला। उपविजेता न्यूज़ीलैंड को 9 करोड़ 74 लाख रुपये की इनामी राशि मिली।

2025 के चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत का सफर

  • बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया
  • पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी
  • न्यूज़ीलैंड को 44 रन से पराजित किया
  • सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया
  • फाइनल में न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से परास्त किया

इंडिया को 9 महीने में दूसरा आईसीसी खिताब

भारत ने 9 महीने पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में जून 2024 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्वेन्टी-ट्वेन्टी विश्व कप मैच जीता था। दो आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले रोहित शर्मा भारत के दूसरे सफल कप्तान बन गए हैं। इससे पहले महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी-20 विश्व कप, 2011 में वन डे विश्व कप और 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी।

भारत सबसे सफल चैम्पियन

*2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता रहा

*2013 में इंग्लैंड को हराकर चैम्पियन बना

*2025 में न्यूज़ीलैंड को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी जीती

*ऑस्ट्रेलिया दो बार चैम्पियन रहा है

टीम इंडिया की यह सातवीं आईसीसी ट्रॉफी है जिसकी शुरूआत 1983 में वन डे विश्व कप में विजय के साथ हुई थी।

संन्यास नही ले रहे रोहित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने कैरियर को लेकर सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। रोहित ने कहा कि वह अभी वन डे क्रिकेट को अलविदा नहीं कहने जा रहे। भविष्य की योजनाओं पर रोहित ने कहा कि ऐसा कोई फ्यूचर प्लान नहीं है जो हो रहा है ..चलता जाएगा।

उधर चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली ने चैम्पियंस ट्राफी जीतने के बाद कहा कि उनका काम सिर्फ आईसीसी ट्रॉफी जीतना ही नहीं यह सुनिश्चित करना भी है कि जब वे खेल को अलविदा कहें तो भारतीय टीम बेहतर स्थिति में हो। हालांकि कोहली ने ये भी कहा कि भारत के क्रिकेट टैलेंट पूल में अब  बेहद शानदार युवा खिलाड़ी हैं। कोहली की इस बात से उनके किसी एक क्रिकेटिंग फॉर्मेट छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here