एक दिलचस्प मामला सुर्खियों में है जिसपर खूब टीका टिप्पणी हो रही है। एक व्यक्ति के साथ ऑन कैमरा बात करते हुए पूर्व राजनयिक और पूर्व कांग्रेस सांसद मणिशंकर अय्यर का बयान सामने आया है जिसमें वे कांग्रेस नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को ‘एक एयरलाइन पायलट’ और ‘दो बार फेल’ होने वाला व्यक्ति बता रहे हैं। साथ ही सवाल खड़े कर रहे हैं कि ऐसा व्यक्ति प्रधानमंत्री कैसे बन गया। अय्यर निश्चित तौर पर राजीव गांधी की राजनीतिक योग्यता का माखौल उड़ा रहे हैं। अय्यर ने कहा कि राजीव गांधी अकादमिक रूप से काफी कमजोर थे। यहां तक कि कैम्ब्रिज में भी फेल हो गए जहां पास होना अपेक्षाकृत आसान है। इसके बाद वे इंपीरियल कॉलेज लंदन गए लेकिन वहां भी फेल हो गए। मणिशंकर अय्यर ने कहा कि इंदिरा गांधी का नाम सभी जानते हैं पर जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने तो लोगों ने सोचा और मैंने खुद भी सोचा कि यह तो एयरलाइन पायलट है, यह देश कैसे संभालेगा। ….जा़हिर है सत्ता से दूर होने के बाद कांग्रेस के पुराने सिपहसालारों को अब पार्टी में वर्तमान और भविष्य नजर नहीं आ रहा है और वे पार्टी दिग्गजों की विरासत से भी पल्ला झटक रहे हैं।
