महाकुंभ में 5 किलो आटा, 6 किलो चावल और 18 किलो चीनी

0
105

प्रयागराज महाकुंभ में उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने साधु संन्यासियों के भोजन-भाव की उत्तम व्यवस्था की है। अखाड़ों, संस्थाओं और कल्पवासियों के लिए अन्न भंडार की विशेष व्यवस्था की गई है। पहली बार महाकुंभ में उन्हें इतने बड़े पैमाने और इतने सस्ते दर पर राशन की सुविधा दी जा रही है। योगी जी के निर्देश पर केवल 5 रुपये किलो आटा, 6 रुपये किलो चावल और 18 रुपये किलो चीनी दी जा रही है। इसके लिए मेला क्षेत्र में 138 उचित मूल्य की दुकानें खोली गई हैं जिन से राशन उपलब्ध कराया गया है। वैसे बाबा लोग उतना ही जीमते हैं जितना शरीर को चाहिए। कहते हैं –शरीर अपनो है अन्न बेगानो। –साधु गांठ ना बांध्या उदर समाया लेय।

          कल्पवासियों के लिए एक लाख बीस हज़ार सफेद राशन कार्ड बनाने का इंतज़ाम किया गया है। अखाड़ों और संस्थाओं को 800 परमिट भी दिए गए हैं। राज्य सरकार ने भोजन पकाने की भी सुविधा मुहैया कराई है। इसके लिए सभी 25 सेक्टरों में एजेंसियां निर्धारित की गई हैं। जिन कल्पवासियों के पास अपना खाली सिलेंडर है वे वहां इन्हें रीफिल करवा सकते हैं। महाकुंभ में तीन प्रकार के सिलेंडर भरने की व्यवस्था की गई है। इनमें 5 किलो, 14.2 किलो और 19 किलो के सिलेंडर रीफिल के इंतजाम हैं।

…जय हो योगी जी महाराज की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here