महंगाई कहां कहां नहीं सताती। सब इससे परेशान हैं। अब पर्वतारोही भाई लोग भी इसकी चपेट में आ गए हैं। अब दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट या बोले तो माउंट कोमोलांगमा या सागरमाथा पर चढ़ने वालों को जेब ज्यादा ढ़ीली करनी पड़ेगी। नेपाल सरकार ने इस शिखर पर चढ़ाई करने का परमिट शुल्क बढ़ा दिया है। विदेशियों के लिए चढ़ाई शुल्क 11 हज़ार डॉलर से बढ़ाकर अब 15 हज़ार कर दिया गया है। नई दर एक सितंबर 2025 से लागू होगी। पर्वत पर चढ़ने वालों का कहना है कि एक तो हमें माउंटेनियरिंग के लिए पहले ही इतने महंगे उपकरण खरीदने पड़ते हैं। कठिन परिस्थितियों और मौसम में जान जोखिम में डाल कर हम पर्वत की चोटी फतह करने निकलते हैं तो हमसे अब ज़्यादा पैसा वसूला जा रहा है। और वो भी एक ही झटके में 36 फीसदी की बढ़ोत्तरी। भाई कुछ तो दया करो। आखिर हम प्रभु की बनाई बर्फीली चोटी पर जा रहे हैं तुम्हारा क्या जा रहा है कि डॉलर वसूल रहे हो।











