रोबोट गर्ल फ्रेंड

0
120

एक तो अच्छी, हाफ या फुल गर्ल फ्रेंड मिलना मुश्किल है उपर से तुर्रा ये कि गर्ल फ्रेंड अगर बला की खूबसूरत हो तो भी मुसीबत है,,क्योंकि फिर उनके नखरे भी बड़े ही होते हैं। कई जलने वाले नज़दीकी मित्र अपनी छोड़ कर दोस्त की मैडम को इम्प्रेस करने में पर्स पावर की जान लगा देते हैं और ओरिजनल आशिक जलता भुनता रहता है। अच्छी सूरत भी क्या बुरी शय है ,जिस ने डाली बुरी नज़र डाली जिन्हें अब तक प्रेमिका ना मिली हो उनके लिए भी एक-एक पल काटना दुश्वार रहता है और वे टांका भिड़ाने में फुल्ली फोकस्ड रहते हैं। पर अब इन सबका जुगाड़ हो गया है। वैसे मामला तो अमरीका से शुरू हुआ है पर लोकप्रियता की गारंटी के साथ जल्दी ही इसका देसी वर्जन भी आ ही जाएगा। एक अमरीकी टेक कंपनी ने इंसानी हाव भाव वाली ए आई रोबोट लांच किया है जो गर्ल फ्रेंड की तरह व्यवहार करेगी। यह रोमांटिक पार्टनर होगी और प्यारी प्यारी बातें करेगी। नाचना गाना और अपने बॉय फ्रेंड के साथ हसीन लम्हे बिताने के साथ ही अच्छी अच्छी बातें सुनाएगी, साथ ही प्रॉब्लम सॉल्वर भी होगी। इतना ही नहीं चार पैसे कमाकर लाइफ में टशन और स्वैग के उपाय भी बताएगी। आरिया नाम की इस रोबोट को प्रेमी जन अपनी पसंद के मुताबिक कपड़े और रंग रूप दे सकते हैं।  इसे अभी डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है—-पर दिल छोटा ना करें जल्दी ही दिल्ली के नेहरू प्लेस या देश के हर कम्प्यूटर मार्केट में इसका लोकल वर्जन आ जाएगा।  इस रोबोट गर्ल फ्रेंड की सबसे बड़ी खासियत होगी कि यह डिमांडिंग नही होगी। ताने नही मारेगी। रेस्तरां में बैठ कर अपने लिए छोले भटूरे और मिल्क केक-शेक का ऑर्डर नही कराएगी। और ये भी बोल कर टेंशन नही देगी कि मैं तुम्हारे अच्चे की मां बनने वाली हूं …जल्दी से अपनी मम्मी से मेरे बारे में बात करो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here