अमरीका में ट्रम्प प्रशासन के बर्थराइट सिटिजनशिप खत्म करने के फैसले के बाद वहां बीस फरवरी से पहले बच्चे को जन्म देने की होड़ मची हुई है। वहां स्त्री विशेषज्ञों को पास पचासों फोन आ रहे हैं जिसमें गर्भवती स्त्रियां समय से पहले डिलीवरी के लिए सी-सेक्शन सर्जरी कराना चाह रही हैं। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी कर जन्मजात नागरिकता के अधिकार को समाप्त करने का आदेश दिया था। इससे अवैध प्रवासियों या वीजा पर रहने वाले लोगों के उन बच्चों को अमरीकी नागरिकता नहीं मिल पाएगी जिनका जन्म अमरीका में होगा। राष्ट्रपति ट्रम्प ने इस आदेश को लागू करने के लिए 30 दिन का समय दिया है। 19 फरवरी 2025 को यह समय सीमा पूरी हो रही है। यही वजह है कि कई गर्भवती औरतें 20 फरवरी से पहले बच्चा पैदा करना चाह रही हैं। कई औरतें आठवें या नौंवे महीने में समय से पहले ही बच्चे को जन्म देना चाहती हैं। न्यू जर्सी की एक डॉक्टर ने कहा कि एक महिला तो सातवें महीनें में सिजेरियन डिलीवरी कराना चाहती हैं। उनकी सोच है कि बच्चा अगर अमरीकी नागरिक बन गया तो उसकी देख रेख करने के नाम पर उन्हें भी रहने की रियायत मिल जाएगी और बाद में कनेक्शन चालू रखते हुए उनकी सिटिजनशिप भी पक्की हो जाएगी। यह अमरीकन भूमि की माया और चकाचौंध का सवाल है। आखिर.. दुनिया के सबसे अमीर देश में रहने का मज़ा ही अलग है।
