हसीन तस्कर

0
21


कर्नाटक में बेंगलुरु स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के पास से साढे़ बारह करोड़ रुपये की सोने की छड़ें जब्त की गई हैं। अभिनेत्री रान्या राव वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं जो कर्नाटक में राज्य पुलिस आवास निगम के पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। इस मामले में कुल 17.29 करोड़ रुपये का माल जब्त किया गया, जिसमें 4.73 करोड़ रुपये का अन्य सामान भी शामिल है। अधिकारियों के अनुसार, 14.2 किलोग्राम सोने की यह खेप हाल के दिनों में बेंगलुरू हवाई अड्डे पर हुई सबसे बड़ी जब्तियों में से एक है। यह सचमुच अचरज में डालने वाली बात है कि जानी मानी अभिनेत्रियां भी इस तरह की तस्करी में लिप्त पाई जा रही हैं। क्या यह मानव की अधोगति है या स्वाभाविक इंसानी लालच जो उसे पीले
स्वर्ण धातु के लिए ऐसे अपराध करा रही है। चालू रिपोर्टर से एक ज्ञानी पुरूष ने कहा महिलाओं पर सोना कहीं से कहीं ले जाने पर रोक टोक होनी ही नही चाहिए। …….ये हुई सोने पे सुहागा वाली बात।
वाह वाह…..
चाँदी सोना एक तरफ़, तेरा होना एक तरफ़।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here